facebook भी Online पैसा कैसे कमाने का best Platform है।
आज के दौर मे शायद ही कोई होगा जिसे facebook के बारे मे न पता हो। जब से स्मार्टफोन का चलन शुरू हुआ तब से facebook हर आदमी के जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है।
facebook हर आदमी के जीवन मे मनोरंजन का साधन बन चुका है। facebook जब 2004 मे लाँच हुई थी तब इसके मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग को भी नही पता होगा की आम लोगो के बीच facebook को इतनी लोकप्रियता मिलेगी।
facebook आम लोगो के जीवन मे संसाधनों की भी छति-पूर्ति का एक संसाधन रहा है। सोशल मिडिया पे अपनी पहचान बनाने का facebook एक बहुत ही सरल प्लैटफ़ॉर्म है।
कई लोग फेसबुक के माध्यम से अपना व्यवसाय का विज्ञापन करके अपना व्यवसाय मे प्रगति किया है। कुल मिलाकर आज के दौर में फेसबुक लोगों के जीवन का एक अभिन अंग बन चुका है। लेकिन आज भी बहुत सारे लोग फेसबुक को सिर्फ मनोरंजन का साधन समझते हैं। लेकिन क्या आपको पता है फेसबुक के माध्यम से लोग लाखों रुपये कमा रहे है। अगर आपको नहीं पता है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप बताया हूं कि फेसबुक से पैसे कैसे कामते हैं? फेसबुक से पैसा कमाने का दो जरिया एक फेसबुक पर आप लाँग वीडियो बनाकर Upload करके पैसे कमा सकते हैं। जिस तरह यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसा कमाते हैं। ठीक उसी तरफ फेसबुक पर भी वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते है और दूसरा फेसबुक पर Reels Video (Shorts) बनाकर पैसे कमा सकते हैं, तो फेसबुक पर पैसा कैसे कमाते हैं इसके बारे में विस्तार से बताने वाला हूं आज के इस आर्टिकल में।
लॉन्च हुआ Digital Condom पुरा पड़े......
अगर आप 2023 मे बिना इंवेस्मेंट् के onelien पैसा कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पड़े.....Click here
YouTube Shorts Video से 2023 में पैसा कैसे कमाएं? यह जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें....... Click here
फ्री में प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाएं ? यह जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें..... Click here
अगर आप अपना फोन गैलरी का फोटो बेच के Online पैसा कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पड़े.... Click here
यूट्यूब का टर्म एंड कंडीशन जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें....Click here
YouTube की शुरुआत कब हुई?, YouTube पे पहला विडियो कब और किसने डाला था? ये जानने के लिए। इस आर्टिकल को पड़े.....Click here
YouTube हमारे बैंक अकाउंट मे पैसा कैसे भेजता है? इसको जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पड़े.... Click here
Facebook से पैसा कैसे कमाते हैं?
तो सबसे पहले जानते कि फेसबुक पर लाँग वीडियो डाल कर पैसा कैसे कमाते हैं?
तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना फेसबुक प्रोफाइल से एक पेज क्रिएट करना होगा जिसे फेसबुक पेज कहते। फेसबुक क्रिएट करने के बाद मैं आपको वीडियो बनाना होगा। जिस तरह यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते हैं, उसी तरह फेसबुक पेज के लिए वीडियो बना सकते हैं या अगर आपके पास यूट्यूब चैनल है। यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाते हैं तो वही वीडियो को आप फेसबुक पेज पर भी अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं। इसमें भी यूट्यूब के तरफ कुछ क्राइटेरिया को कंप्लीट करना पड़ता है और यूट्यूब के तरह इसमें भी कुछ दिशानिर्देश है जिसे पालन करना होता है। तभी आप जो है, फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके अंदर किसी भी तरह का टैलेंट है या जो भी आप काम करते हैं, उसका वीडियो बना सकते हैं। जैसे अगर आप कुछ नहीं तो खाना बनाते हैं तो उसका वीडियो बनाकर फेसबुक पेज पर डाल सकते हैं या सिलाई कढ़ाई कुछ भी करते हैं या मतलब किसी भी क्षेत्र में यदि आपके अंदर नॉलेज है तो उस नॉलेज को वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे तो आपको फेसबुक पेज के तरफ से पैसा दिया जाएगा। इसके लिए आप के फेसबुक पेज पर मिनिमम 10000 फॉलोवर्ष होना चाहिए। इसके बाद आपको अपना फेसबुक पेज को मोनेटाइज करवाना होगा। मोनेटाइज करवाने के लिए गूगल ऐडसेंस का एक अकाउंट बनाना होगा और अपने फेसबुक पेज से लिंक करना होगा और लिंक तभी होगा जब आप अपना फेसबुक पेज को गूगल के पास रिव्यू के लिए भेजेंगे। गूगल आपका पेज को चेक करेगा कि, कि आपके पेज पर कोई कॉपीराइट वीडियो तो नहीं है या कम्युनिटी गाइडलाइन के खिलाफ कोई वीडियो तो नहीं बनाया गया है। बहुत सारे ऐसे वीडियो है जिस पर आपको गूगल का ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलता है। अगर आपने फेसबुक का दिशानिर्देश का पालन किया है तो आपके फेसबुक पेज पर इजीली गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा। गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद आप के वीडियो पर विज्ञापन दिखाया जाएगा।
और उस विज्ञापन का पैसा फेसबुक के तरफ से आपको दिया जाएगा आपके बैंक अकाउंट
फेसबुक से पैसे कमाने का और भी बहुत सारे तरीके हैं लेकिन फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे सरल तरीका जो है, वह मैं बता रहा हूँ। तो चलिए आगे जानते हैं फेसबुक रियल क्या होता है। फेसबुक रेल से कैसे पैसा कमाते हैं?
Facebook Reels क्या है? Facebook Reels से पैसा कैसे कमाते हैं?
Facebook Reels फेसबुक का एक शॉट वीडियो फीचर है। 2020 में मेटा ने इसे इंस्टाग्राम पर लॉन्च किया और 2021 में मेटा ने इसे फेसबुक प्लेटफार्म पर भी लॉन्च कर दिया।
2021 के बाद से आप फेसबुक प्लेटफार्म पर बहुत सारे Shorts वीडियो देखते होंगे जो कि 1 मिनट या 1 मिनट से कम का भी होता है। वह फनी वीडियो हो एजुकेशनल वीडियो हो या टेक्निकल वीडियो किसी भी तरह का शॉट वीडियो, वही वीडियो को रील्स वीडियो बोला जाता है फेसबुक के प्लेटफार्म पर। कुछ दिन पहले भारत में टिक टॉक बंद हुआ तो टिक टॉक के जगह फेसबुक मेटा Reels इंस्टाग्राम Reels और यूट्यूब Short Video टिक टॉक का जगह ले चुका है
तो इसी तरह का कुछ फीचर है। फेसबुक का Reels फीचर, टिक टॉक जैसा ही आप समझ सकते हैं। जिस तरह टिक टॉक से पैसा कमाते थे , उसी तरह आप फेसबुक के Reels से भी पैसा कमा सकते हैं।
Facebook Reels Video कैसे बनाते है?
Facebook Reels Video को Facebook पे कैसे Upload करते है?
किसी भी प्लेटफार्म पर काम करने के लिए सबसे पहले आपको एक नीच की जरूरत होती है, आपको एक कैटेगरी चूज करने की जरूरत होती है, कि आप किस टॉपिक पर अपना काम करना चाहते हैं, किस टॉपिक पर वीडियो बनाना चाहते हैं, आपकी रुचि किस टॉपिक में है। अगर जिस टॉपिक में आपकी रुचि है उसी टॉपिक पर आप वीडियो बनाएंगे तो किसी भी प्लेटफार्म पर आपके सक्सेस होने का चांस बढ़ जाता है। तो सबसे पहले तो आपको इन बातों को ध्यान मे रखना है।
फेसबुक पर Reels Video बनाने के लिए सबसे पहले तो आपके फोन में फेसबुक एप्लीकेशन इनस्टॉल होना जरूरी है और अपने फोन में फेसबुक एप्लीकेशन को कैसे इनस्टॉल करना है, मुझे नहीं लगता है की ये बताने की जरूरत है।
तो अब मैं डायरेक्ट आपको बताता हूं कि आपको फेसबुक पर Reels विडियो कैसे बनाना है? सबसे पहले अपने फोन में आप अपना फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
आप अपने मोबाइल में फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आपके स्क्रीन पर कुछ इस तरह से फेसबुक ओपन हो जाएगा जो कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया हूं।
फिर आपको फेसबुक एप्लीकेशन पर दाएं साइड ऊपर कोने में एक फेसबुक का आपका लोगों दिखेगा। उस पर टाइप करना है और लोगों पर टाइप करने के बाद अपना जो भी नाम से फेसबुक अकाउंट यूज कर रहे हैं, उसपे क्लिक करना है। जैसे आप अपना नाम पर क्लिक करेंगे वैसे आपका प्रोफाइल ओपन हो जाएगा।
फिर आप अपने मोबाइल स्क्रीन को थोड़ा स्क्रोल कर नीचे आएंगे तो आपको कुछ इस तरह का फीचर दिखाई देगा जो कि नीचे स्क्रीनशॉट में में दिखाया हूं।
यहां पर आपको एक Reels का ऑप्शन दिखाई देगा तो इस Reels के ऑप्शन पर आप क्लिक करेंगे।
तो आपके सामने Creat Reel का ऑप्शन आ जाएगा।
Creat Reel के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके फोन स्क्रीन पर कैमरा का ऑप्शन आ जाएगा और आपके फोन गैलरी का भी ऑप्शन आ जाएगा। आपको कैमरा वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है तो आपका Recording Start हो जाएगा, फिर उसमें बहुत सारे एडिटिंग टूल्स दिए हुए होंगे। उस टूल्स की मदद से आप अपना विडियो एडिटिंग करके जिसे आप रील्स वीडियो भी बोल सकते हैं और उसको क्रिएट करने के बाद उसकी मदद से एडिटिंग करके फेसबुक पर अपलोड कर सकते हैं।
या पहले से ही 1 मिनट या 1 मिनट से कम का वीडियो रिकॉर्डिंग करके को एडिटिंग सॉफ्टवेयर से अपना वीडियो को एडिटिंग करके आप अपना फोन गैलरी में पहले से सेव करके रख सकते हैं और Creat Reel का ऑप्शन पर क्लिक करके आपके फोन के स्क्रीन पर जो गैलरी का ऑप्शन दिखेगा उस गैलरी से उस पर्टीकूलर वीडियो को सिलेक्ट करके आप फेसबुक पर अपलोड कर सकते हैं। तो फेसबुक पर रील्स वीडियो बनाने और अपलोड करने का यही बेहतर तरीका है।
अगर आप का Reels वीडियो वायरल होता है तो इससे आपकी लोकप्रियता सोशल मीडिया पर बढ़ेगी और एक बार यदि आपकी लोकप्रियता सोशल मीडिया पर बढ़ गई तो आपके पास बहुत सारे ब्रैंड आपसे खुद Contact करेगी और आपको अपना प्रोडक्ट का Sponsor Ship देगी इसके बदले आपको उचित पैसा दिया जाएगा ब्रैंड के तरफ से।
आपके Reels विडियो पर जो विज्ञापन आयेगा उसका पैसा आपको facebook के तरफ से अलग से दिया जाएगा लेकिन इसके लिए आपको अपना अकाउंट को Monetize करवाना होगा Google Adsense से
कैसे जाने कि मेरा Reels Video वायरल हो गया है?
अगर आप प्रिंस वीडियो डालते हैं और 3 से 7 दिन के अंदर आपके रील्स पर लगभग 1 मिलीयन व्यूज आते हैं तो आप यह समझ ले कि आप का वीडियो वायरल हो चुका है।
जब आप का वीडियो वायरल होगा तो साथ ही साथ आपका फ्लॉवर्स दिन प्रतिदिन बहुत ही ज्यादा मात्रा में बढ़ने लगेंगे।
आपको अपना Reels विडियो को वायरल करने के लिए आपको फेसबुक के ग्रुप पर शेयर करने होंगे। आपको अपने फ्रेंड्स को टैग करने होंगे। इस तरह से आप अपने फेसबुक रील्स वीडियो को वायरल करवा सकते हैं।
तो साथियों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको फेसबुक रील्स और फेसबुक से पैसा कैसे कमाते हैं। इसके बारे में पूरी डिटेल से जानकारी देने का प्रयास किया हूं। फिर भी अगर कोई कमी रह गई हो। अगर आपके मन में किसी तरह का सवाल हो तो प्लीज कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं पूरी कोशिश करूंगा आपको आपका जवाब देने के लिए।




0 Comments