Random Posts

2023 मे YouTube Shorts से आप अच्छे पैसे कमा सकते है। How to earn money from youtube shorts vdeo in 2023?

Online Earning के लिए YouTube Shorts एक बेहतरीन विकल्प है 2023 मे। 


साथियों क्या आपको है, Internet की दुनिया मे 

बहुत सारे ऐसे सोशल मिडीया प्लेटफॉर्म है जिससे बहुत सारे लोग लाखों रुपये घर बैठे कमा रहे है। जिसमें यूट्यूब ऑनलाइन कमाई कर्म का का सबसे बढ़िया प्लेटफार्म है। यूट्यूब न करोड़ों लोगों का किस्मत बदल दिया है। पर आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूट्यूब के बारे में नहीं बताने वाले हैं। यूट्यूब ने हाल ही मे एक नया फीचर लॉन्च किया है "YouTube Shorts", तो आज हम यूट्यूब शॉट्स के बारे में बात करेंगे। 

                           

How to earn money from youtube shorts vdeo in 2023

       


YouTube Shorts क्या है ? 


दोस्तो टिक टॉक को तो आप जानते ही होंगे। कुछ दिन पहले ही बंद हुआ है। टिक टॉक शॉर्ट वीडियो का एक ऐसा प्लेटफॉर्म था, जो लोगों को खूब इंटरटेनमेंट किया था और लोग उससे अच्छी खासी कमाई भी करते थे। और बहुत सारे लोग टिक टॉक के फेमस भी हुए। भारत में टिक टॉक बंद होने के बाद टिक टॉक के जगह इंस्टाग्राम ने Reels का ऑप्शन लेकर आया जिसमें छोटे-छोटे वीडियो बनाए जाने लगे।वर्तमान समय में इंस्टाग्राम लोगों के मनोरंजन का एक बढ़िया प्लेटफॉर्म बन चुका है। 

तो यूट्यूब भी अपने यूजर को इंप्रेस करने के लिए कुछ इसी तरह का फीचर "YouTube Shorts" को लॉन्च किया है।

YouTube ने हाल ही में अपने Shorts Video Creators को 100 million dollars देने के लिए Shorts fund का लांच किया है। यूट्यूब ने हाल ही में अपने शॉट वीडियो क्रिएटर के लिए YouTube Shorts Video Monetization Policy का अपडेट लेकर आया है। 


                         

How to earn money from youtube shorts vdeo in 2023

           

अगर आप टिक टॉक के तरफ छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स बनाना पसंद करते हैं, तो यूट्यूब शॉर्ट्स आपके लिए पैसा कमाने का एक सुनहरा अवसर है। अभी वर्तमान समय में यूट्यूब अपने शॉट्स क्रिएटर को बहुत ही ज्यादा इंप्रेस करने मे लगा हुआ है, क्योंकि लाँग वीडियो के मुकाबले शॉर्ट वीडियो को यूट्यूब बहुत ज्यादा प्रमोट कर रहा है।


YouTube Shorts Video क्या होता है?


आमतौर पर यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो की लेंथ लगभग 60 सेकंड या उससे कम की होती है। यह विडियो Educational, Tech, Funny, Comedy या किसी भी टॉपिक की हो सकती है, यूट्यूब शॉट्स वीडियो बनाने के लिए यूट्यूब की तरफ से कुछ टूल्स भी प्रोवाइड की गई है। 

जिसका इस्तेमाल करके आप वीडियो को काफी अट्रैक्टिव बना सकते है। वर्तमान समय में बहुत सारे शॉट वीडियो प्लेटफार्म है, जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक तो इसको देखते हुए यूट्यूब में भी शॉर्ट्स वीडियो प्लेटफार्म का अपडेट लाया है, ताकि यूजर का ध्यान यूट्यूब शॉर्ट्स के तरफ आकर्षित किया जा सके , और यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएटर को भी इससे बेनिफिट होने वाला है क्योंकि इससे ऑडियंस का इंगेजमेंट बहुत ज्यादा बढ़ने वाला है 2023 मे


 "YouTube Shorts Video" कैसे बनाते है? 

यूट्यूब शॉट्स वीडियो कैसे बनाते हैं। अगर आप यह नहीं जानते हैं, आप नया यूजर हैं तो आपको जरा सी भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज के इस आर्टिकल में आपको यूट्यूब शॉर्ट्स के बारे में बिल्कुल विस्तार से बताने वाला हूं की, Shorts वीडियो को कैसे अपलोड करते हैं, कैसे मोनेटाइज करते हैं, कैसे पैसा कमाते हैं? ताकी आपको यूट्यूब शॉर्ट वीडियो के बारे किसी भी तरह का कोई कंफ्यूजन ना हो। तो यूट्यूब वीडियो को अपलोड करने के लिए सबसे पहले तो आपके पास एक नया या पुराना कोई भी यूट्यूब चैनल होना चाहिए । तो यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं। यह मैं नहीं बताने वाला हूं क्योंकि यह अलग टॉपिक हो जाता है। आपको यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे की यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं तो यूट्यूब चैनल यदि आपके पास होगा तो आपको शॉर्ट वीडियो तो आपके फोन के यूट्यूब एप्लीकेशन में शॉर्ट वीडियो का फीचर मिल गया होगा। अगर आपके एप्लीकेशन में शॉर्ट वीडियो का फीचर नहीं मिला है तो आप अपने यूट्यूब एप्लीकेशन को अपडेट करेंगें, तो आपको Shorts वीडियो का फीचर मिल जाएगा। 


यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बनाने के 2 तरीके होते हैं।


 1:- आप डायरेक्ट यूट्यूब एप्लीकेशन पर जा करके आप शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं 

2:- आप अपने कैमरे से रिकॉर्डिंग किया हुआ वीडियो को किसी भी एडिटिंग सॉफ्टवेयर में एडिट करके आप वीडियो बना के उपलोड कर सकते हैं।तो दोनो तरीके मै बता देता हूँ। 

यदि आप मोबाइल में यूट्यूब एप्लीकेशन पर ही वीडियो बनाकर अपलोड करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपना मोबाइल का यूट्यूब एप्लीकेशन ओपन करना है। इसके बाद नीचे प्लस (+) का आइकन पर क्लिक करना है।

अब आपको यहाँ 5 Option देखने को मिल जाएंगे, 

1.Create a Short 

2. Uplode a video

3. Go live

4. Add to story

5. Create a post 

तो अब आपको Create a Shorts पे क्लिक करना है। 

अब आपका फोन का कैमरा Ready हो चुका है, विडियो

Capture करने के लिए, अब आप स्क्रीन पे Time सेट कर सकते है की अपनी विडियो की लम्बाई 15 सेकंड 30 सेकंड 60 सेकंड कितनी रखनी है? 

अब आपके सामने एक रेड कलर का बटन होगा, उसको क्लिक करेंगे तो आप का रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जाएगा। रिकॉर्डिंग कंप्लीट करने के बाद स्क्रीन पर आपको बहुत सारे टूल्स मिल जाएंगे। इन स्टूल की मदद से आप अपने वीडियो को अपने हिसाब से वीडियो इफेक्ट साउंड इफेक्ट आदि लगाने के बाद आपको Video का Titale लिखना है, और Titale लिखने के बाद "#shorts" लगा के वीडियो का को पब्लिश कर सकते। डिस्क्रिप्शन लिखना है। डिस्क्रिप्शन में आपको वीडियो के बारे में बताना है कि, आप उस वीडियो में क्या बताए है। 

इसके बाद आपको मोबाइल स्क्रीन पर अपलोड का ऑप्शन दिखेगा। वहां पर आपको टाइप करना है तो आपका यूट्यूब शॉर्ट वीडियो यूट्यूब में अपलोड होने लगेगा। वीडियो अपलोड होने में कुछ ही मिनट लगेगा। 

और यदि आप दूसरा तरीका से यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपको अपना मोबाइल के कैमरा से आपको वीडियो रिकॉर्डिंग करना होगा। इसके बाद किसी भी एडिटिंग सॉफ्टवेयर से आपको अपने वीडियो को एडिट कर लेना होगा। इसके बाद दुबारा आपको यूट्यूब एप्लीकेशन को Open करना है। यूट्यूब एप्लीकेशन को Open करने के बाद नीचे प्लस (+) का आइकन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको फिर से 5 ऑप्शन दिखाई देगा।

1.Create a Short 

2. Uplode a video

3. Go live

4. Add to story

5. Create a post 

अब आपको 2 नंबर Option, "Uplode a video" पे Click करना है, अब आपके सामने आपके फोन का गैलरी खुला मिलेगा, फिर जो वीडियो आप अभी एडिटिंग किए थे, उस वीडियो को आप सेलेक्ट कर Uplode पे क्लिक कर Video को Uplode कर सकते है। अब आपको यू ट्यूब से पैसा कमाने के लिए अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करवाना होगा। यूट्यूब चैनल को मोनेटाइजेशन करवाने के लिए यूट्यूब के कुछ टर्म एंड कंडीशन है जिसे आप को फॉलो करना होगा।

 

यूट्यूब का टर्म एंड कंडीशन जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें....Click here


YouTube की शुरुआत कब हुई?, YouTube पे पहला विडियो कब और किसने डाला था? ये जानने के लिए। इस आर्टिकल को पड़े.....Click here


YouTube हमारे बैंक अकाउंट मे पैसा कैसे भेजता है? इसको जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पड़े.... Click here


facebook से Online पैसा कैसे कमाते है? इसको जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पड़े..... Click here


जब आपका चैनल का मोनेटाइजेशन ऑन हो जाएगा तब गूगल द्वारा आपका बैंक अकाउंट का डिटेल मांगा जाएगा। बैंक अकाउंट डिटेल को अपने गूगल ऐडसेंस में सबमिट करेंगे तो जो भी आप के वीडियो पर विज्ञापन चलेगा, तो उस विज्ञापन का पैसा आपको गूगल द्वारा आपके बैंक अकाउंट में Transfer दिया जाएगा। 

साथियों यू ट्यूब से पैसा कमाने का और भी जरिया है। ऐसा नहीं कि सिर्फ गूगल ही आपको विज्ञापन पैसा देगा। यदि आपके चैनल पर अच्छे खासे और सब्सक्राइबर हो जाएंगे तो बहुत सारे बड़े बड़े ब्रैंड आपसे संपर्क करेंगे।

अपने प्रोडक्ट का स्पॉन्सर वीडियो बनवाने के लिए। 


Note:- दोस्तों यूट्यूब के लिए जब भी आप कोई वीडियो बनाते हैं तो आपको ध्यान रखना है कि किसी दूसरे का कंटेंट कॉपी नहीं करना है। जैसे कोई बंदा अगर कोई वीडियो अपलोड किया है, तो उसका वीडियो को डाउनलोड करके अपने चैनल पर अपलोड करेंगे। ऐसा गलती नहीं करना है। ऐसा करेंगे तो वह बंदा आपको कॉपीराइट क्लेम देखकर आपका चैनल भी बंद करवा सकता है। आपको लगेगा कि किसी का एक वीडियो कॉपी कर लेने से उसको कैसे पता चलेगा तो यूट्यूब का टूल्स इतना एडवांस है कि उस टूल्स का उपयोग करके कोई भी वीडियो क्रिएटर पता लगा सकता है कि उसके वीडियो को कौन-कौन कॉपी किया है।


Bonus Tips :- दोस्तों पूरा आर्टिकल आप पढ़े होंगे। अब आप यह सोचते होंगे कि मैं अगर यूट्यूब स्टार्ट करूँ तो कौन सा टॉपिक पर वीडियो बनाऊँ । मुझे तो कुछ आता नहीं है, तो आपको किसी दूसरे का कॉपी नहीं करना है। आपको जो आता है जो फील्ड में आप है। आप अपने अंदर झांक कर देखिए कि आप किस चीज में माहिर है। हर आदमी के अंदर कोई ना कोई हुनर जरूर होता है। आप जो भी काम करते हैं उसको यूट्यूब पर बताइए जरूर आप सक्सेस करेंगे। आज के दौर में हर किसी के पास एक अच्छे कैमरा वाला फोन होता है। लेकिन दोस्तों मैं सच्ची में आपको बता देता हूं कि जब मैं यूट्यूब स्टार्ट किया था तो उस समय मेरे पास सैमसंग का g313 कैमरा फोन था। ऐसा नहीं कि उस समय अच्छे फोन नहीं आता था। लेकिन उस समय मेरी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि मैं बढ़िया फोन ले संकु। 


My YouTube Channel Ckeck it


तो आपको डिमोटिवेट नहीं होना है। आप को मोटिवेट होके आपको आज ही यूट्यूब चैनल स्टार्ट करना है और Shorts वीडियो पर काम करना है। 2023 मे आपके लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है, YouTube Shorts Video से पैसा कमाने के लिए। 

Post a Comment

0 Comments