Shutterstock पे फोटो डाल के पैसा कैसे कमाते है?
अगर आप पार्ट टाइम कोई ऑनलाइन जॉब करना चाहते हैं बिना इन्वेस्टमेंट के, तो इंटरनेट की दुनिया में ऑनलाइन पैसा कमाने का अनेकों जरिया है। उनमें से एक वेबसाइट Shutterstock है, जिस पर आप ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसा कमा सकते हैं। वैसे बहुत सारे वेबसाइट है जिस पर आप फोटो सेल करके पैसे कमा सकते है। लेकिन उन सब की अपेक्षा शटरस्टॉक मुझे अच्छी लगती है, जिस पर आप फोटो सेल करके पैसे कमा सकते हैं। वह भी घर बैठे, बिना कोई इंवेस्टमेंट की, तो आज हम शटरस्टॉक के बारे में डिटेल्स से चर्चा करेंगे।
Shutterstock क्या है? Shutterstock से पैसा कैसे कमाते है?
Shutterstock Stock Photography Website है।
आसान भाषा मे कहें तो Shutterstock एक तरह की Online Photo Sell करने वाली एक बड़ी Platform है। जिसपे हर तरह का फोटो आप उसपे बेच सकते है और आप खरीद भी सकते है।
Shutterstock website की ओपनिंग 2003 मे जॉन ओरिंगर द्वारा किया गया था। इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर मे है।
आखिर Shutterstock से फोटो खरीदता कौन है?
आप लोगों में से बहुत सारे लोग यह सोच रहे होंगे कि आखिर शटरस्टॉक से फोटो खरीदें का कौन? और उस फोटो को खरीदकर क्या करेगा?
तो मै आपको बता दूँ आज के जमाने मे Stock Photography Website से प्रत्येक दिन लाखो फोटो खरीदे जाते है।
प्रत्येक दिन हजारों News paper, मैगजीन का कवर फोटो के लिए Royalty Free नए-नए फोटो की जरूरत पड़ती है। तो ऐसे में नए-नए फोटो स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट से ही लिया जाता है। उदाहरण स्वरुप हमें मैगजीन कवर के लिए एक शेर का फोटो चाहिए जो कि जंगल में खड़ा होता है तो हम उस शेर का फोटो के लिए जंगल तो नहीं जाएंगे। फोटोग्राफी करने के लिए तो इससे बेहतर होगा कि किसी भी स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट से हम एक शेर का फोटो खरीद लेंगे। एक डेढ़ डॉलर में आसानी से मिल जाता है।अब आपके मन में यह सवाल आता होगा कि हम पैसे लगाकर किसी भी वेबसाइट से फोटो क्यों खरीदें, क्योंकि गूगल पर हर तरह का फोटो का भरमार है जिसे हम एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते है। तो मैं आपको बता दूं कि फोटो को तो आप जरूर अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन उस फोटो को कमर्शियल यूज़ में नहीं लगा सकते हैं। कमर्शियल यूज का मतलब यह हो गया कि किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नहीं लगा सकते हैं जिससे आप पैसा कमाना चाहते हैं या पैसा कमा रहे हैं जैसे हम यूट्यूब चैनल चलाते हैं तो यूट्यूब वीडियो के थमनेल हम कोई भी इमेज को नहीं लगा सकते क्योंकि हम यूट्यूब से पैसा कमाते हैं। वह कमर्शियल यूज हो जाता है तो उसके लिए हम अपने फोन से फोटो क्लिक करके ही थंबनेल में लगा सकते हैं या तो फिर किसी stok फोटोग्रैफ़ि website से फोटो पर खरीद करके ही हम अपने यूट्यूब चैनल में फोटो का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप 2023 मे बिना इंवेस्मेंट् के onelien पैसा कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पड़े.....Click here
YouTube Shorts Video से 2023 में पैसा कैसे कमाएं? यह जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें....... Click here
फ्री में प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाएं ? यह जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें..... Click here
facebook से Online पैसा कैसे कमाते है? इसको जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पड़े..... Click here
Shutterstock पे अपना फोटो कैसे बेचते है?
सबसे पहले तो आपको Shutterstock मे अपने gmail से Sinup हो लेना है इसके बाद आपके फोन गैलेरी मे जो भी फोटो है उसमे से जो भी फोटो आप बेचना चाहते है उसको Shutterstock वेबसाइट पे उपलोड कर दीजिए। अब आप सोचते होंगे की Shutterstock पे sinup कैसे करना है, किस टाइप का फोटो को हम Shutterstock website पे अपलोड कर सकते है? तो आपको जरा सी भी टेंशन लेने की कोई जरूरत नही है। क्योंकि मैं अपने हर आर्टिकल मे चाहे वो किसी भी टॉपिक का हो, बहुत ही डिटेल्स मे सरल शब्दों मे बताने का प्रयास करता हू ताकि आप असानी से समझ संके और आप भी अपने फोन मेमोरी मे पड़े किसी भी फोटो को आप Shutterstock website पे उपलोड कर अच्छे पैसे कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पड़ना है। तभी आप Shutterstock website
से पैसे कमा पाएंगे।
किस प्रकार का फोटो Shutterstock website पे आप नही उपलोड कर सकते है?
तो आपको यहाँ पे ध्यान देना है की Shutterstock website पे आप न्यूड फोटो नहीं उपलोड कर सकते है,
आप इंटरनेट से कोई फोटो डाउनलोड करके नही उपलोड कर सकते है, किसी ऐसे फोटो को आप उपलोड नही कर सकते है जिसमे किसी ब्रैंड का लोगो दिख रहा हो,किसी का प्राइवेट फोटो को उसके अनुमति के बगैर नही आप नहीं अपलोड कर सकते है। जैसे आप अपने मोबाइल से शटरस्टॉक वेबसाइट पर आप मेरा फोटो अपलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको मेरा अनुमति पत्र साथ में अपलोड करना होगा , नही तो शटरस्टॉक आपके फोटो को रिजेक्ट कर देगा। किसी का प्राइवेट प्रॉपर्टी को उसके अनुमति के बगैर अपलोड नहीं कर सकते हैं। उसके लिए भी प्रॉपर्टी ओनर का अनुमति पत्र साथ में अपलोड करना होगा। नहीं तो शटरस्टॉक उस फोटो को रिजेक्ट कर देगा।
किस प्रकार का फोटो आप Shutterstock पर अपलोड कर सकते?
Shutterstock पर आप झरना, झील, जंगल, पहाड़, नदी, पशु-पक्षी जीव-जंतु, पेड़-पौधे, फल, फूल, तथा खाने पीने की वस्तुएँ इत्यादि का फोटो आप अपलोड कर सकते वह भी बिना किसी के अनुमति के
इस प्रकार को फोटो जिसमे किसी व्यक्ति का विशेष अधिकार न हो वैसे फोटो को आप Shutterstock वेबसाइट पे उपलोड कर सकते है।
अगर आप तरह -तरह के फोटो खींचना पसंद करते है और आपके पास अच्छे कैमरा वाला स्मार्टफोन है या कोई DSLR कैमरा है तो आप बिना किसी इंवेस्मेंट् के आप अच्छे पैसे कमा सकते है। Online photo selling करने का Shutterstock के अलावा और भी Stock Photo Website है जिसपे आप फोटो Sell करके पैसा कमा सकते है।
Flickr
alamy
iStock Photo
Smugmug
Fotolia
Shutterstock पे Online फोटो Sell करने के लिए फ्री का Acount कैसे बनाएँ?
तो हमारे इस आर्टिकल को यहाँ तक पड़ने के बाद तो आपको पता चल गया होगा कि Shutterstock क्या है? और Shutterstock पर किस तरह का फोटो अपलोड किया जाता है? तो आगे जानेंगे कि Shutterstock पर फ्री में अकाउंट कैसे बनाते हैं और इस पर कैसे फोटो अपलोड करते हैं तो चलिए Step by Step समझते है।
Step 1.
सबसे पहले Google मे Shutterstock.com टाइप कर इस वेबसाइट को Open कर लेना है।
Step 2.
अब आपके सामने Shutterstock Contributor का Page दिखाई देगा। और साथ मे Get Started का Option भी
Step 3.
Get Started पे आप जैसे क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको कुछ Information भरनी होती है।
जैसे:-
Full Name : ( इसमें आपको अपना फुल नाम डालना है जो आपकी Government Proof ID में जो नाम होगी।)
Display Name: इसमे आप अपना कुछ यूनिक नाम भी रख रख सकते है जो पहले से Shutterstock के Website पे नही होनी चाहिए। इसे Username भी कहा जाता है। इसमे नाम के साथ कुछ Digite भी रख सकते है जैसे मेरा नाम Bhrigunath Pandey है तो मैं अपना यूजरनाम "bhrigunath@111" रख सकता हूँ।
Email Address: इसमे आपको अपना पर्सनल Email Adress डालनी है।
Password : इसमे आपको कोई अच्छा सा Strong Password डालना है।
Password डालने के बाद Click Terms Of Service के बॉक्स पे Check ☑ करें
Captcha भरें। Captcha भरने के बाद Next पे Click करें।
Step 4.
Next Button पे जैसे click करेंगे Shutterstock आपके Email पे Verification Code भेजेगा।
आपको अपना ईमेल अकाउंट को ओपन कर Verification कोड को Shutterstock के वेबसाइट पे Submit करना होता है।
Step 5.
E-mail अकाउंट का Verification करने के बाद जैसे Next Button पे click करेंगे आपके सामने एक नया Page ओपन हो जाएगा। जिसमे आपको अपना Residential Address और Mailing Address भरना होता है। जिस जगह आप रहते है वहाँ का,
Step 6.
इसके बाद Personalize My Portfolio पर Click करना होता है। इसमे आपको कुछ Option को चुनना होता है की आप किस तरह का फोटो Shutterstock के Website पे उपलोड करना चाहते है या आपका किस तरह के फोटोग्राफी मे Intrest रखते है।
जो फोटो खरीदने वाला होता है वह आपके द्वारा दी गई जानकारी को पड़ेगा तो वो आपके अकाउंट पे visite करेगा
Step 7.
इसके बाद आपको Acount Setting पर क्लिक करना है और Payment Information को Select करना है।
और अपना Payment Method को चुने जिसपे payment लेना चाहते है। जैसे की PayPal, Skrill और Payonner इनमे से जो भी आपको अच्छा लगता हो।
इसके बाद निचे Minimum Payout का ऑप्शन आपको दिखाई देगा। यहाँ पर आप Select कर सकते है, की आप कितने Dollar पर अपनी पेमेंट को लेना चाहते है। इस प्रकार आप से Shutterstock पे Acount बना सकते है।
Shutterstock Website पर Photo कैसे Upload करें?
तो अब तक मेरे दी हुई जानकारी के अनुसार आप आसानी से
Shutterstock Website पे Free का Acount बना लिए होंगे या Acount बना सकते है।
अब आपको ये जानना है की Shutterstock Website पर
किसी भी फोटो या Images को कैसे Upload करना है?
तो सबसे पहले आपको अपने फोन मे Shutterstock Contributor Account में Login होना है। इसके बाद
आपके सामने एक Dashbord का Option दिखाई देगा
Dashbord मे आने के बाद Content पर Click करके आपको अपना Content (फोटो या इमेजस्) को सेलेक्ट करना है, फिर उपलोड पे क्लिक करके आपको अपना Content Upload करना है।
इतना करने के बाद आपका फोटो Shutterstock Website पर upload हो जाएगा।
फिर 24 घंटे या के अंदर आपके द्वारा उपलोड किये हुए फोटो पे Shutterstock द्वारा Verified किया जाएगा, अगर उपर बताए निर्देश के अनुसार आपका फोटो होगा तो Shutterstock द्वारा आपका फोटो को सेलेक्ट किया जाएगा। फिर जब भी कोई ग्राहक Shutterstock के वेबसाइट से फोटो खरीदने के लिए Visite करेगा तो उसे बहुत सारे फोटो के साथ आपका फोटो भी दिखाई देगा, और अगर कोई ग्राहक आपका फोटो को खरीदता है तो उसके बदले Shutterstock उस पैसा का कुछ हिस्सा अपने रखता है और बाकी आपके अकाउंट मे भेज देगा। यहाँ आपको जानकारी दे देता हूँ की आपका फोटो Unlimited खरीदा जा सकता है ऐसा नही की कोई ग्राहक एक बार आपका फोटो को खरीद लेता है तो वो फोटो Shutterstock के वेबसाइट से डिलीट नहीं होगा।
होता क्या है Shutterstock जो भी फोटो को सेलेक्ट करती है उस पे Shutterstock का लोगो लग जाता है और जब कोई उसे बिना पैसा Paid किये डाउनलोड करता है तो फोटो तो डाउनलोड जरूर हो जाएगा, लेकिन उस फोटो पे Shutterstock का बड़ा सा लोगो लग जाता है।
फिर वह फोटो किसी भी कमर्शियल यूज़ में काम नहीं आ सकता है। लेकिन अगर कोई ग्राहक पैसा देकर के खरीदना है। उस फोटो को तो उस पर Shutterstock कर लोगो नहीं होता है और उसे आसानी से कमर्शियल यूज़ में लाया जा सकता है।
तो साथियों उम्मीद करता हूं कि इस आर्टिकल से आपको Shutterstock के बारे में पूरी डिटेल्स से जानकारी मिल गई होगी और आप मोटिवेट भी हुए होंगे। अगर यह जानकारी आपको मोटिवेट करती है तो प्लीज अपना ओपिनियन जरूर दें अपने कमेंट के माध्यम से।



0 Comments