Random Posts

प्रोफेशनल Free Blog Website कैसे बनाये ! How to make Professional Free Blog Website

 प्रोफेशनल Free Blog Website कैसे बनाये

साथियों क्या आपको पता है Intenet की दुनिया मे ब्लॉग्गिंग करके आप अच्छी कमाई कर सकते है। Online Earning का एक बेहतरीन तरीका है। Blogging।
तो आप भी आज ही Blogger पे अपना फ्री का Blog Website बना सकते है तो आइये, मै आपको बताता हूँ कि
Blogger पे Free  मे अपना ब्लॉग वेबसाइट किस बनाते है,
इसके बारे मे विस्तार से मै आपलोगो को बताता हूं।
सबसे पहले तो आप यह न सोचे कि मुझसे नहीं हो पाएगा। मुझे इंग्लिश नहीं आती है। मुझे इसके बारे में कुछ नॉलेज नहीं है। हर काम शुरु शुरु में उटपटांग ही लगता है लेकिन जब उसको आप करने लगेंगे तो आपके लिए नॉर्मल हो जाएगा।


Blog Website से कितना पैसा कमा सकते है?
शुरु शुरु में बहुत सारे ब्लॉगर पार्ट टाइम के लिए ब्लॉगिंग करते थे। लेकिन पार्ट टाइम ब्लॉगिंग करते-करते आज वह फुल टाइम ब्लॉगिंग करते हैं और ब्लॉगिंग से इतना पैसा कमाते हैं कि उसे सरकारी नौकरी करने की जरूरत भी नहीं है।
ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का कोई सीमा नहीं है। अगर आपका ब्लॉग रैंक कर गया गूगल में अच्छी तरह से तो, आप लाखों में कमा सकते हैं। फ्री में प्रोफेशनल ब्लॉक बनाने के लिए इंटरनेट पर कई सारे प्लेटफॉर्म है, लेकिन मैं आप को सबसे विश्वसनीय प्लेटफार्म ब्लॉगर के बारे में बताने वाला हूं। जिस पर आप फ्री में Professional Blog Website बना सकते हो।

                                       

How to make Professional Free Blog Website

 
Blog, Blogging और Blogger मे क्या अंतर होता है?


तो सबसे पहले आपको Blog , Blogging और Blogger में क्या फर्क होता है। यह मैं आपको क्लियर कर देता हूं ताकि आपके मन में किसी तरह का कोई कंफ्यूजन ना रहे।तो जब हम गूगल पर किसी टॉपिक को सर्च करते हैं और उसमें जो रिजल्ट निकल कर आता है वह हम ही लोग जैसा कोई आदमी लिख करके ब्लॉगर पर या किसी अन्य वेबसाइट पर उपलोड किया होता है, तो वह पोस्ट को हम ब्लॉग कहते हैं, और उसका जो राइटर  है, उसको Blogger कहते हैं जो अपनी जानकारी को हमे ब्लॉग के माध्यम से देते है। और वो जो राइटर का पेशा है जो कि ब्लॉग को लिखता है तो उस पेशे को ब्लॉगिंग कहते हैं। जैसे डॉक्टर का पेशा  डॉक्टरी होता है। उसी तरह ब्लॉगर का पेशा ब्लॉगिंग होता है। जैसे मैं ब्लॉग लिखता हूं और कोई मुझे पूछेगा कि आप क्या करते हो तो मैं कह सकता हूं कि मैं ब्लॉगिंग करता हूं।


अगर आप 2023 मे बिना इंवेस्मेंट् के onelien पैसा कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पड़े.....Click here


YouTube Shorts Video से 2023 में पैसा कैसे कमाएं? यह जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें....... Click here


फ्री में प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाएं ? यह जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें..... Click here


अगर आप अपना फोन गैलरी का फोटो बेच के Online पैसा कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पड़े.... Click here


यूट्यूब का टर्म एंड कंडीशन जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें....Click here


YouTube की शुरुआत कब हुई?, YouTube पे पहला विडियो कब और किसने डाला था? ये जानने के लिए। इस आर्टिकल को पड़े.....Click here


YouTube हमारे बैंक अकाउंट मे पैसा कैसे भेजता है? इसको जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पड़े.... Click here

 
Free मे Blogging से पैसा कैसे कमाएँ?


जैसा कि ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए कंप्यूटर लैंग्वेज सीखना जरूरी होता है,अगर आपको कंप्यूटर लैंग्वेज नहीं आता है तो आप पैसे देकर के ब्लॉगर पर वेबसाइट बनवा सकते हैं। लेकिन मैं ₹1 खर्चा किए बगैर आपका फ्री का ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए बताने वाला हूँ। तो चलिए जानते हैं कि ब्लॉगर पर अपना फ्री का वेबसाइट कैसे बनाते हैं?तो अगर आप थोड़ा कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करना जानते हैं तो ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान होगा आपके लिए। तो मैं आपको बता दूं कि ब्लॉगर गूगल कहीं प्रोडक्ट है यह सर्विस आपको गूगल ही देती है।
जो फ्री वेबसाइट बनाने के लिए काफी पॉपुलर प्लेटफोर्म है।
आज जितने भी बड़े-बड़े ब्लॉगर हैं। सभी ने अपने करियर की शुरुआत इसी ब्लॉगर से की है। तो आप भी अपना फ्री मे ब्लॉग बनाकर अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
1. सबसे पहले अपने फोन के क्रोम ब्राउजर में www.google.com को सर्च करें।
2. अब www.Blogger.Com पर जाये
3. जिस भी जीमेल आईडी से आप ब्लॉक क्रिएट करना चाहते हैं उस जीमेल आईडी से आप साइन अप करें।
4. अब आपके पास 2 option नजर आएंगे Blogger profile और google+ Profile  आप Blogger Profile को select करें। और Creat Blog पे क्लिक कर आगे का स्टेप को फॉलो करें
5. अपने ब्लॉग का Titale लिखे जो भी नाम आप अपना ब्लॉग का नाम देना चाहते हो दे सकते हो।
6. अपना ब्लॉग का एड्रेस सेलेक्ट करें जैसे
www.exampal.blogspot.com अगर आपके द्वारा दिया गया address available होगा तो आपको “This Blog address is available” का मैसेज दिखाई देगा।
इसके बाद क्रिएट ब्लॉग पर क्लिक करते हैं। आपका ब्लॉक बनकर रेडी हो जाएगा।
अब ये आपका ब्लॉग का Adress है www.exampal.blogspot.com जिसे लोग google पे Search करेगा तो उसको आपका ब्लॉग दिखाई देगा। अब आप अपने मोबाइल के जिस भी जीमेल आईडी से आप अपना ब्लॉग Create किए हैं उस जीमेल आईडी से आप अपना ब्राउज़र में साइन इन रहेंगे और आप सर्च करेंगे। Www.blogger.com तो आपका ब्लॉग ओपन हो जाएगा।


शुरू मे Blogger पे हमे कितना आर्टिकल लिखना होता है?


अब आप चाहे तो कोई अच्छा सा थीम इसमें अप्लाई कर सकते हैं। नहीं तो 20 से 25 यूनिक आर्टिकल लिखने के बाद आप Theme Customize कर सकते हैं। इसके पहले आप को सोशल मीडिया पर ग्रुप बना लेना है जैसे फेसबुक व्हाट्सएप और अपना जो पोस्ट लिखेंगे उसको अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना है ताकि उस पर ट्रैफिक ज्यादा से ज्यादा आ सके। जब आप 20 से 25 यूनिक पोस्ट लिख लेंगे तो आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए अप्लाई करने से पहले, 4 Pages बनाना है पहला About US दूसरा Contact us तीसरा Privacy policy चौथा Disclaimer


Blogger पे दूसरे का पोस्ट copy paste कर सकते है कि नही?


और इसके पहले ध्यान रखना है कि जो भी आप पोस्ट लिखे हैं वह। आपका खुद का पोस्ट होना चाहिए कहीं से कोई कॉपी पेस्ट नहीं होना चाहिए यानी कि दूसरे का पोस्ट को आप कॉपी करके अपना ब्लॉक पर अगर आप डालेंगे तो आपका गूगल ऐडसेंस अप्रूवल रिजेक्ट हो जाएगा। फिर आप ब्लॉगर से पैसे नहीं कमा सकेंगे। अगर 20 से 25 यूनिक पोस्ट लिख करके गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल के लिए अप्लाई करते हैं, और आपका अप्रूवल सिलेक्ट हो जाता है। आपको google Adsense का Aprooval मिल जाता है इसके बाद आप अपने ब्लॉग पोस्ट पे बिज्ञापन लगा सकेंगे फिर जब आपकी कमाई शुरू होगी तब गूगल द्वारा आपसे आपका बैंक Details मांगेगी और गूगल ऐडसेंस द्वारा उस विज्ञापन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा। फिर आपको ऐसा नहीं कि पोस्ट नहीं डालना है। आप जितना पोस्ट डालेंगे और आपका पोस्ट गूगल में जितना रैंक करेगा उस हिसाब से आपको पैसा मिलते रहेगा आपके बैंक अकाउंट में। साथियों कई बार ऐसा होता है कि गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए हम अप्लाई करते हैं और हमारा रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाता है। मेरे साथ भी कुछ ऐसा हुआ है। मैं 25 से 27 पोस्ट लिख करके गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए अप्लाइ किया था। तो मेरा Request Reject कर दिया गया। मैसेज मिला Low Value Content का isu बताया  यानी कि मेरा कंटेंट में कुछ कमी है तो इसके लिए मुझे अपने कंटेंट को सुधारना है और अपने पोस्ट को यूनिक बनाना है। इसके बाद दुबारा गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए अप्लाई करना है तो मुझे गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा। फिर मेरे पोस्ट पे भी आपको बिज्ञापन देखने को मिलेगा।


                                    How to make Professional Free Blog Website

How to make Professional Free Blog Website



Blogger का Setting कैसे करते है? 

 
तो दोस्तों जब आपको लगे कि मेरा ब्लॉग पूरी तरह से गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए रेडी है तो अब आप अपने ब्लॉग के Setting मे जाकर कुछ सेटिंग करने है। जैसे Profile Setting, location Setting, Language settings,
Custom robot. txt Setting और भी बहुत कुछ आगे के आर्टिकल मे आपको बता दूंगा।
और अपने Theme का Layout अच्छी तरह Customize कर लेनी है इसके बाद ही आपको गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करनी है।

 
Blog बनाकर Blogging करने के फ़ायदे


1.सबसे बड़ी बात ये है की यदि आप इतना काम कर लेते है तो आपको अंदर से एक अलग swage की अनुभूति होगी
2. आप google Adsense से जुड़ चुके है। आपके बैंक मे International Transaction.होगी
3. अगर ब्लॉगिंग की दुनिया में आप फेमस हो गए तो आपको बहुत सारे ब्रांड आप से कांटेक्ट करके आपको पैसे दे कर के अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाएगी।
4.आपको इसके लिए कहीं बाहर नहीं जाना है। आप घर पर ही रहकर Work From Home कर सकते हैं।
5.आपका कोई बॉस नहीं होगा। आप अपने मन का बॉस खुद होंगे।
6.दोस्तों अगर आपका ब्लॉग मोनेटाइजेशन अप्रूवल हो गया तो आप पैसा तो कमाएंगे ही, लेकिन अगर अच्छी तरह से गूगल पर आपका ब्लॉग रैंक कर गया तो आप इतना कमा सकेंगे कि आप कभी सोच भी नहीं सकते हैं।


तो दोस्तों अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े होंगे तो आपको ब्लॉगर और ब्लॉगिंग में क्या फर्क है। ब्लॉगिंग कैसे करते हैं। ब्लॉग से पैसा कैसे कमाते हैं, सब कुछ नॉलेज हो गया होगा। अगर किसी तरह का कोई सवाल हो इस पोस्ट से सम्धीत तो आप जरूर कंमेंट् करके पूछ सकते है।

Post a Comment

0 Comments