Random Posts

यूट्यूब हमारे बैंक अकाउंट में पैसा कैसे भेजता है? ! How does youtube send money to our bank account?

यूट्यूब हमारे बैंक अकाउंट में पैसा कैसे भेजता है?

दोस्तों अब तक आप जानते होंगे कि यूट्यूब वीडियो क्रिएटर का बैंक अकाउंट में पैसा भेजता है, तो आज के आर्टिकल में आप जानेंगे कि, 

1.यूट्यूब वीडियो क्रिएटर को किस तरह से बैंक अकाउंट में  
2.पैसा भेजता है?
3.यूट्यूब कब पैसा भेजता है? 
4.यूट्यूब वीडियो क्रिएटर को कितना पैसा भेजता है? 
 
क्या प्रोसेस है सब कुछ आज के इस आर्टिकल में जानेंगे। 
तो दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता होगा कि यूट्यूब चैनल से पैसा कमाने के लिए अपने चैनल को यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम का अप्रूवल मिलना जरूरी होता है। और यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम का अप्रूवल लेने के लिए क्या मापदंड है, यह पिछला आर्टिकल में ही मैं बताया था?

YouTube Shorts विडियो कैसे बनाते है? कैसे uplode करते है ये जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पड़े...Click here

YouTube से पैसा कैसे कमाते है? ये जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पड़े... Click here

YouTube Partner Program Policy को जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पड़े..... Click here

 YouTube पे पहला विडियो कब और किसने डाला था?  ये जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पड़े ...........Click here             

                                
How does youtube send money to our bank account?


 और कुछ यूट्यूब गाइडलाइन है (दिशानिर्देश) जो कि आगे के पोस्ट में मैं बताऊंगा।


अगर आप 2023 मे बिना इंवेस्मेंट् के onelien पैसा कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पड़े.....Click here



फ्री में प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाएं ? यह जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें..... Click here


अगर आप अपना फोन गैलरी का फोटो बेच के Online पैसा कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पड़े.... Click here


facebook से Online पैसा कैसे कमाते है? इसको जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पड़े..... Click here






अब बात करते हैं कि अगर आपका चैनल पर यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम का अप्रूवल मिल चुका है तो आपको पैसा कैसे मिलेगा?
तो जब आपका चैनल पर यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम का अप्रूवल मिलेगा, इसके बाद आपका चैनल पर कमाई शुरू हो जाएगा। आपका चैनल पर $10 का कमाई होने के बाद में आपका  गूगल ऐडसेंस का पिन जनरेट होगा। 
                                      
यूट्यूब हमारे बैंक अकाउंट में पैसा कैसे भेजता है?

और पिन जनरेट होने के बाद में गूगल आपसे आपका एड्रेस वेरीफाई करेगा। और उस पिन को डाक द्वारा आपके पते (Adress) पे भेज दिया जाएगा। Google Adsence का पिन आपके घर तक आने मे लगभग 1 महिना लग जाएगा। जब आपको पिन मिल जाएगा तो उस पिन को गूगल ऐडसेंस मे डालना होता है । 
फिर। पिन डालने के बाद गूगल आपका बैंक अकाउंट का डिटेल्स मांगेगा। बैंक डिटेल्स के साथ आपको आपका बैंक का स्विफ्ट कोड कोड भी देना होता है। 
बैंक का स्विफ्ट कोड क्या होता है? 
(दोस्तों बैंक का स्विफ्ट कोड क्या होता है, इसके लिए आगे का पोस्ट में विस्तार से आप जानेंगे।) 
इस बीच जो भी आपका यूट्यूब से कमाई होगा वह आपका ऐडसेंस अकाउंट में हर महीने के 9 से 10 तारीख के बीच में जुड़ जाएगा। 
फिर जब आपका पैसा $100 या इससे ज्यादा हो जाएगा तो आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में गूगल द्वारा 21 -22 तारीख को भेज दिया जाता है। हालाँकि ये पैसा आपके बैंक अकाउंट मे लगभग 25-30 तारीख को आता है क्योंकि डॉलर को इंडियन रुपए मे बदलने का परक्रिया मे 3 -4 दिन लग जाता है। 



Post a Comment

0 Comments