Random Posts

माइक्रोफोन क्या होता है? माइक्रोफोन कितने प्रकार के होते हैं? माइक्रोफोन का क्या कार्य है? What is a microphone? How many types of microphones are there? What is the function of microphone?

माइक्रोफोन क्या होता है? माइक्रोफोन कितने प्रकार के होते हैं? माइक्रोफोन का क्या कार्य है?


What is microphone? How it works


दोस्तों आज से लगभग 15-20 साल पहले एक ऐसा जमाना था।

जब इंटरनेट का यूज बहुत कम लोग करते थे उस समय किसी भी चीज के बारे में जानना बहुत मुश्किल होता था। 

लेकिन आज के दौर में इंटरनेट पूरे विश्व में अपना पैर फैला चुका है और हमें किसी भी चीज के बारे में जानना बहुत ही आसान हो गया इंटरनेट के माध्यम से। 

तो अगर आपके अंदर किसी भी क्षेत्र में आपका इंटरेस्ट है तो आप बहुत ही आसानी से इंटरनेट के माध्यम से उस चीज को सीख सकते हैं या उस क्षेत्र के बारे में जान सकते हैं। जैसे अगर आप इलेक्ट्रॉनिक्स लाइन के बारे में जानना चाहते हैं। सीखना चाहते हैं तो आप इंटरनेट के माध्यम से आसानी से सीख सकते हैं।

तो मैं आपको बता दूं कि जिस समय मैं इलेक्ट्रॉनिक्स का काम सीख रहा था, उस समय हमारे पास इंटरनेट की सुविधा नहीं थी। उस समय मुझे इलेक्ट्रॉनिक्स का काम सीखने के लिए घर से लगभग 10 किलोमीटर दूरी साइकिल से जाना पड़ता था ऑफलाइन क्लास करने के लिए।

लेकिन आज के दौर में आप बहुत ही आसानी से इलेक्ट्रॉनिक का काम सीख सकते हैं। घर बैठे हमारे वेबसाइट के जरिए तो दोस्तों सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि मैं प्रोफेशनल मैकेनिक हूं। मैं करीब 15 सालों से इलेक्ट्रॉनिक का काम कर रहा हूं। आप मेरा रिपेयरिंग वीडियो देख सकते हैं यूट्यूब चैनल A TO Z REPAIRING पर। 

तो आपका समय को बिना खराब किए हुए चलिए मेन टॉपिक पर आते हैं। 


माइक्रोफोन क्या होता है ?

तो बोलचाल की भाषा में माइक (Mic/Mike/microphone)और माइक्रोफोन एक ही होता है।

माइक इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र का वह यंत्र है जो किसी भी ध्वनि को विद्युतीय तरंगों में परिवर्तन करता है। या किसी भी ध्वनि को विद्युतीय धारा में परिवर्तन करता है।

1876 में, एमिली बर्लिनर ( en:Emile Berliner) ने सबसे पहले माइक्रोफोन का आविष्कार किया था।


माइक्रोफोन कितने प्रकार के होते हैं? 

बनावट की दृष्टि से माइक्रोफोन कई प्रकार के होते हैं।

जैसा कि माइक्रोफोन का इस्तेमाल कई जगह कई कार्य करने के लिए किया जाता है तो हर जगह माइक्रोफोन का कुछ अलग साइज होता है। जैसे मोबाइल में भी माइक्रोफोन का यूज किया जाता है। टेप रिकॉर्डर में भी माइक्रोफोन का यूज किया जाता है। स्टूडियो में सिंगर लोग गाना गाने के लिए भी माइक्रोफोन का यूज करते हैं तो इस कंडीशन में हर जगह माइक्रोफोन का साइज और माइक्रोफोन का डिजाइन अलग-अलग होता है। 

कुल मिलाकर हम यह जान सकते हैं कि हर वह डिवाइस जिसमें हमारी ध्वनि या किसी भी ध्वनि को कैप्चर करने या ध्वनि को विद्युतीय तरंगों में परिवर्तन करने या ध्वनि को विद्युतीय धारा में परिवर्तन करने का जो डिवाइस काम करता है, उसमें माइक्रोफोन होता है।


माइक्रोफोन के अंदर क्या होता है ?

किसी भी माइक्रोफोन के अंदर एक कॉयल होता है जो कागज पे तांबे की तार से रिवाइंड किया हुआ होता है और कॉइल के पीछे चुंबक भी होता है। उस कॉइल के आगे एक डायफार्मा लगा होता है, जब किसी भी ध्वनी को कॉयल कैप्चर करता है तो वह डायफार्मा उस ध्वनि में आने वाले गंदगी को साफ करता है, यानी छान देता है।

                                  

What is microphone? How it works

मोबाइल फोन में लगने वाले microphone में कॉइल के जगह Smd Resitens का भी इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि मोबाइल फोन के लिए जो माइक्रोफोन का इस्तेमाल किए जाता है वो अति सूक्ष्म होता है।


Microphone को कार्य करने के नियमानुसार निम्नलिखित तीन प्रकार में बांटा जाता है।

Condenser Microphone

Dynamic Microphone

Ribbon Microphone



1. Condenser Microphone क्या होता है?

Condenser Microphone बहुत संवेदनशील तरह का Microphone है। इसमें में दो प्लेट एक समान होता है। जिसे Diaphragm कहा जाता है, एक Front Plate और एक Back Plate होता है। जब ध्वनि तरंगे इस Diaphragm से टकराती है। तब यह Diaphragm ध्वनि तरंग को इलेक्ट्रिक तरंग में बदल देता है। Condenser Microphone को बहुत ही उच्च स्तरीय माना जाता है इसकी Recording Quality बहुत अच्छी होती है। इस Microphone का ज्यादातर उपयोग Studio में Sound Recording जैसे कार्यों के लिए होता है। इसमें Battery की आवश्यकता होती है। गाने इसी के द्वारा Record किए जाते हैं।


2. Dynamic Microphone क्या होता है?

आज के दौर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल व उपयोग होने वाला माइक्रोफोन है। इसमें Magnet, Diaphragm और Coil रहता है। Diaphragm पतले शीट जैसा होता है। जो Coil के पास जुड़ा हुआ होता है। यहाँ एक चुम्बक होता है। जब इसके सामने कुछ बोलते हैं तब आवाज की ध्वनि (तरंगे) डाईफार्म से टकराती है। जिसके कारण डाईफार्म में कंपन्न पैदा होता है जिससे कारण पास के कॉइल उस कम्पन को कैच करती है और कॉइल ऊपर नीचे होने लगता है। और फिर कॉइल के माध्यम से सिग्नल उस डिवाइस को वेजता है। (जिसमे वो माइक लगा होता है)

फिर डिवाइस उस सिग्नल को शुद्ध ध्वनी में परिवर्तन कर डिवाइस में लगे स्पीकर द्वारा आउट करता है। जिसे हम स्पीकर के माध्यम से सुनते हैं।

Dynamic Microphone में किसी भी तेज आवाज को सहने की क्षमता होती है। यह microphone अधिकांश wired earphone में लगा होता है।


3. Ribbon Microphone क्या होता है? (What is Ribbon Microphone in Hindi)


Ribbon Microphone उच्च गुणवत्ता वाले Microphone होते हैं। यह Microphone , Aluminium, Duraluminum, Nanofilm की Ribbon के आधार पर काम करता हैं। यह एक पतली Ribbon होती है, इससे Magnetic Field बनाने का कार्य होता है। जब ध्वनि की तरंगे इस Ribbon से टकराती है। जिससे यह Vibrate करने लगता है। इससे आनुपातिक Voltage बनता है। इस Voltage को Electronic Signals में भेजा जाता है।

 Not:- आज के दौर में बहुत सारे डिवाइस मार्केट में आ चुका है। जिसमें अलग अलग तरह का microphone का इस्तेमाल किया जाता है लेकीन कुल मिलाके microphone का सिर्फ और सिर्फ एक ही कार्य होते है, किसी भी ध्वनी को विद्युतीय तरंगों में परिर्वतन करना। अलग - अलग डिवाइस में अलग अलग कम्पनियां microphone के साइज और डिजाइन को परिर्वतन (modify) करते रहती है।

Post a Comment

0 Comments