tp.56.pa671 voltage datasheet ! tp.56.pa671 motherboard voltage
दोस्तों किसी भी led tv यदि हमारे पास डेट कंडीशन में आता है तो सबसे पहले हमें यह जानना होता है कि उस मदरबोर्ड में कहां पर कितना वोल्ट मिलता है। जब तक हम यह नहीं जानेंगे कि मदरबोर्ड में किस रेगुलेटर आईसी पर कितना वोल्ट इन होता है। कितना वोल्ट आउट होता है तब तक हम उसे मदरबोर्ड का वोल्टेज ट्रेस नहीं कर सकते हैं और ना ही फाल्ट का पता लगा सकते हैं कि कौन सा स्टेज से या कौन सा रेगुलेटर आईसी खराब है।
अगर आपको पता चल जाएगा कि फलाना रेगुलेटर आईसी खराब है।तो किसी भी टीवी तो किसी भी कंपनी का टीवी यदि आपके पास रिपेयरिंग के लिए आता है तो सबसे पहले आपको उसे किट में उसका पावर सप्लाई को चेक करना है। अगर पावर सप्लाई ओके है तो मदरबोर्ड में सेकेंडरी सेक्शन में आपको सभी वोल्टेज को चेक करना है जैसा कि मेरे पास एक बीपीएल का 24 इंच एलइडी टीवी आया हुआ था जिसमें मदरबोर्ड का मॉडल नंबर था tp.56.pa1671। मैं सबसे पहले उसका पावर सप्लाई चेक किया।
पावर सप्लाई का सारा वोल्टेज ओके था। इसके बाद पावर सप्लाई का सेकेंडरी सेक्शन में वोल्टेज चेक किया तो वहां पर सारा वोल्टेज वहां भी ओके था। सभी रेगुलेटर पर वोल्टेज चेक किया तो मुझे पता था कि कौन सा रेगुलेटर पर कितना वोल्ट मिलना चाहिए तो उस हिसाब से मैंने चेक किया तो सारा वोल्टेज ओके था तो फिर हमने प्रोसेसर ic पर थोड़ा सा फ्लक्स लगाकर ब्लोअर से hot दिए तो टीवी हमारा ऑन हो गया तो इसीलिए यह जानकारी आप लोगों के साथ साझा कर रहा हूं कि यदि आपके पास इस तरह का कोई भी प्रॉब्लम आता है तो आप उसको आसानी से ठीक कर सकते हैं और साथ में to.56.pa671 मदरबोर्ड का सारा वोल्टेज चार्ट में आप लोगों को अवेलेबल करवा रहा हूं। तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि मेरा यह ब्लॉग आपको अच्छा लगा होगा और अगर यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा तो प्लीज एक कमेंट करके बताएं। धन्यवाद



0 Comments