Affiliate Marketing क्या होता है।
आज के दौर मे ऑनलाइन शोपिंग के बारे मे कौन नही जनता।, ऑनलाइन शोपिंग के लिए अमेज़न और फ्लिप्कार्ट दो ऐसे प्लेटफार्म है जिसके बारे मे हर किसी को पता है। और आपने भी ऑनलाइन शोपिंग किये होंगें।
लेकिन क्या आपको पता है कि, आप इन कंपनियों का वेबसाइट से कोई भी प्रोडक्ट बेचवा कर आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते है। और वो भी बिना किसी इंवेस्मेंट् के।
बस आपको सिर्फ इन वेबसाइट पे उपल्बध समान के बारे मे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या अपने सोशल मिडिया के मित्रों को,अपने लिंक के माध्यम से सोशल मिडिया पे बताना होता है। अगर आपके बताये लिंक से कोई समान, कोई भी व्यक्ति खरीदता है तो इसके लिए आपको अच्छी कमीशन मिलती है। इसके लिए इन वेबसाइट के समानों का लिंक अपने दोस्तों, रिश्तेदारों तक किसी भी तरह आपको पहुँचाना है।
ताकि उस लिंक पर क्लिक करके वो उस वेबसाइट से online समान खरीद सके। इस तरह के मार्केटिंग यदि आप करते है तो इसे एफिलिएटेड मार्केटिंग (Affiliate Marketing) कहते हैं,
इस आर्टिकल के माध्यम से मैआपको एफिलिएटेड मार्केटिंग की पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बताने वाला हूँ
|
एफिलिएट प्रोग्राम क्या है ? What is Affiliate Program?
एफिलिएट प्रोग्राम (Affiliate Marketing Program) ऐसे प्रोग्राम को कहते हैं जिन्हें ज्वाइन करके आप अपने सोशल मिडिया, ब्लॉग या वेबसाइट द्वारा दूसरे कंपनियों की समाग्री बेचकर कमीशन के तौर पर पैसे कमाने की प्रक्रिया को Affiliate Marketing Program कहते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कामना बहुत मुश्किल काम नहीं हैं। आपको बस अपनी पसंद का एफिलिएट प्रोग्राम चुनकर उसे ज्वाइन कर लेना है और उनके विज्ञापन को अपने सोशल मिडिया वेबसाइट या ब्लॉग पर लगना हैं।
अगर आप 2023 मे बिना इंवेस्मेंट् के onelien पैसा कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पड़े.....Click here
YouTube Shorts Video से 2023 में पैसा कैसे कमाएं? यह जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें....... Click here
फ्री में प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाएं ? यह जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें..... Click here
अगर आप अपना फोन गैलरी का फोटो बेच के Online पैसा कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पड़े.... Click here
सबसे बेस्ट Affiliate Program कौन सा है?
आज के दौर मे बहुर सारे Affiliate Program है. हर एक प्रोग्राम के बारे मे बताना मुश्किल होगा,
लेकिन फिर भी अभी सबसे बेहतर कमीशन देने वाले और भरोसेमंद प्रोग्राम को मै बता देता हूँ जिसे लोग Affiliate Marketing करके अच्छे पैसे कमा रहे है।
Amazon Affiliate Marketing
Snap Deal Affiliate Program
Flipkart Affiliate Marketing
eBay Affiliate Marketing
Link Share Affiliate Program
Primary Ads Affiliate Program
Payoom Affiliate Program
Commission Junction (CJ) Affiliate Program
ClickBank Affiliate Program
Clix Galore Affiliate Program
इनमें से आप कोई भी एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं जो आपको अच्छी लगती हो और आपके वेबसाइट या ब्लॉग के मेल रखते हों ।
अगर सोशल मीडिया पर आपके अच्छे फल अवश्य तो आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग उदाहरण के लिए यदि आप फैशन डिजाइनर है । और यदि सोशल मीडिया पर आपके अच्छे फॉलोवर्ष है तो उनमें से ज्यादातर वही फुलो आपको करते होंगे जो फैशन में इंटरेस्ट रखता होगा।
उदाहरण के लिए यदि आपको कोई फैशन से जुड़ा कुछ product बेचना है। तो आप फैशन से related एक instagram page बनाकर या facebook page बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग(Affiliate marketing) कर sakte है। इंस्टाग्राम में product link add करने का सिर्फ एक ही ऑप्शन होता है वो profile bio में।
दोस्तो Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाते है ये जानने से पहले Affiliate Marketing kya होता है ये जान लेते है। दोस्तो Affiliate Marketing को समझने के लिए आप यूँ समझिए की आप एक दुकान दार हो और मै आपसे कहूँ की हम आपको कस्टमर देंगे तो आप मुझे क्या दोगे तो इसके बदले आप कुछ पैसा तो कमीशन के तौर पे आप जरूर दोगे। तो, ये तो हो गया offline की बात Oneline की बात मे इसे Affiliate Marketing कहेंगे।
Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए किसी भी कंपनी का हमे एजेंट बनना पड़ता है। जैसे अभी online शॉपिंग का दो सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है Amazone और दूसरा फ्लिप कार्ट तो सबसे पहले हमे इनका एजेंट बनना होगा फिर इनका प्रोडक्ट लिंक को हम अपने सोशल मिडिया मे Share करेंगे अगर उस लिंक पर कोई क्लिक कर उसका वेबसाइट पे जाता है, और कोई समान खरीदता है तो उसके बदले हमे कंपनी हमे कुछ पैसे कमीशन के तौर पे देगी क्योंकि कस्टमर तो मेरे Thru गया न
तो अगर सोशल मिडिया पे आपके अच्छे खासे Fllower है तो आप भी Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है। तो एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है? एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाते हैं। यह सारा कुछ बताने का प्रयास किया हूं। इस आर्टिकल में,और हर एक एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में बताना तो संभव नहीं है कि उसको कैसे ज्वाइन करना है, लेकिन आज के इस आर्टिकल में अमेजॉन के बारे में बताने वाला हूं कि अमेजॉन का एफिलिएट कैसे ज्वाइन करें।
अमेजॉन का एफिलिएट प्रोग्राम कैसे जॉइन करें ?
अमेजॉन का ऑफिस लेट बनने के लिए सबसे पहले तो आपको अमेजॉन एफिलिएट अकाउंट बनाना होगा।
इसके लिए Amazon Associates के Homepage पर जाना है और फिर Sign Up पर click कर लेना है| अगर पहले से आपका कोई Amazon पर Account है तो आपके सामने उस Account को login करने का option आ जाएगा। और अगर कोई Account नहीं है तो New Account Create करने का Option आएगा|
जैसा की नीचे screenshort मे मै दिखाया हूँ।
और आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा उसमे आपको कुछ इंफोर्मेशन मांगा जाएगा। सारा इंफोर्मेशन भरने के बाद आपको Creat Your Amazon Acount पे click करना है। इसके बाद फिर एक नया पेज आपके सामने खुल के आजेगा फिर उसमे भी आपको कुछ इंफोर्मेशन भरनी है ल
और कुछ स्टेप को फॉलो करना है। सारे स्टेप को फ़ॉलो करने के बाद आप अमेजॉन का एफिलिएट प्रोग्राम मे जॉइन हो जाएंगे।
अमेजॉन का किसी भी प्रोडक्ट का लिंग कैसे शेयर करना है?
साथियों अगर आप यह सोचते होंगे कि अमेजॉन का एफिलिएट ज्वाइन कर लेने के बाद में अमेजॉन से कोई भी प्रोडक्ट का लिंक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करेंग और उस लिंक से कोई किसी भी तरह का प्रोडक्ट खरीदेगा तो उसमें आपको कमीशन मिलेगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। जब आप अमेजॉन का एफिलिएट ज्वाइन कर लेते है तो personal Associates के Homepage पर performance dashboard देखने को मिल जाएगा।
Performance dashboard के search bar में जाने के बाद, वहाँ आप अपने अनुसार products को select कर लेना है। उसके बाद आपको अपने choose किये हुए product के get link पर click कर लेना है | वहाँ आपको image की form में link मिल जाएगा। तो उस प्रोडक्ट का लिंक को आप को कॉपी करना है और अपने सोशल मिडिया के माध्यम से उस लिंक को अपने दोस्तो रिश्तेदारों मे share करना है। अगर उस लिंक के माध्यम से कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता है या उस वेबसाइट पे पहुँचने के बाद दूसरा प्रोडक्ट को भी खरीदता है तो उसका कमिशन आपको मिलेगा।
Amazon अपने Affiliate को पैसा कैसे देता है?
जब आप Amazon Associates मे अकाउंट बनाएंगे उसी समय आपको अपना Payment Method choose करने का Option दिया जाता है। Payment और Tax Information enter करने करने के दो option दिखाई देता है Now और Later आप अपने according किसी एक को choose कर सकते है और साथ ही आप पैसा किस तरह लेना चाहते है ये भी आपको चूज करने का option दिखाई देगा
निष्कर्ष:
तो साथियों इस आर्टिकल के माध्यम से मैं एफिलिएट मार्केटिंग को पूरी तरह समझाने का प्रयास किया हूं की एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाते हैं और अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग कैसे जॉइन करते हैं। अगर आपके सोशल मीडिया पर आपके अच्छे खासे फ्लावर्स हैं तो आप भी एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। सिर्फ आपको अमेजॉन एसोसिएट से लिंक कॉपी कर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना है। अगर आपका लिंग के माध्यम से कोई 10000 का फोन लेता है तो उसमें कम से कम आपको चार से ₹500 तक कमीशन मिल सकता है। और इसमें इन्वेस्टमेंट के तौर पर हमें ₹1 भी नहीं लगाना होता है। और हर बार आपके लिंग से यदि कुछ ना कुछ सामान पर पर्चेज होता है तो हर बार आपको कमीशन मिलता रहेगा अमेजॉन से। तो आशा करता हूं कि एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में आपको समझ में आ गई होगी। फिर भी अगर किसी तरह का कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं कोशिश करूंगा आपके क्वेश्चन का जवाब देने के लिए



0 Comments