Content Writing:- ये एक बहुत बड़ा विषय है। इस आधुनिक युग मे एक से एक मशीन आ चुका है, जो 100 आदमी का काम एक मशीन अकेले कर सकता है।
लेकिन शुरू से आज तक ऐसा कोई मशीन नही आया जो Content Writing का काम कर सके न कोई ऐसी मशीन भविष्य मे आ सकती है।
Content Writing का मतलब टाइपिंग मशीन का बात मै नहीं कर रहा हूँ। Content Writing का मतलब Script Writing की बात मै कर रहा हूँ। ऐसा इसलिए मै बता रहा हूँ की, Content Writing का मतलब दिमाग की उपज को एक आर्टिकल का रूप देना, एक कहानी का रूप देना, कविता का रूप देना, शायरी का रूप देना, Content Writing का काम एक कला है, एक आर्ट है,जो अपने अपने विचारो को शब्दों के माध्यम से एक लेख का रूप देता है यह काम आसान नही होता है। कंटेंट राइटिंग का काम एक पढ़े-लिखे बुद्धिमान व्यक्ति हैं कर सकता है। क्या आपको पता है कंटेंट राइटिंग कर के बहुत सारे लोग अच्छे खासे पैसे ऑनलाइन कम आ रहे हैं?
अगर आपको लगता हो कि मैं कंटेंट राइटिंग का काम बेहतर ढंग से कर सकता हूं। अगर आपके मन में कंटेंट राइटिंग का विचार आता है। आप कंटेट राइटिंग करने में सक्षम है तो आप भी घर बैठे ऑनलाइन अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
अगर आपके अंदर कंटेंट लिखने की क्षमता है तो आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात यह है कि आपके अंदर कंटेंट लिखने की कला होनी चाहिए, लेकिन आज के डेट में बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं, जिनके अंदर कंटेंट लिखने की कला है, लेकिन वह उस कला का सही उपयोग कर पैसे नहीं कमा सकते हैं क्योंकि उनको उस चीज की नॉलेज नहीं है कि कहां पर कंटेंट राइटिंग का काम करके वो पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप भी कंटेंट लिख करके पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि कंटेंट को कैसे लिखा जाता है और आपका कंटेंट यूनिक होना चाहिए क्योंकि इंटरनेट पर बहुत सारे कंटेंट अवेलेबल है। पहले से तो जो भी इंटरनेट पर नया कंटेंट सर्च करता है तो उसे एकदम यूनीक कंटेंट चाहिए। बहुत ही सुंदर स्पष्ट शब्दों में लिखा होना चाहिए। कंटेंट जिसे लोग आसानी से पढ़ कर समझ सके कंटेंट के सारांश को। उस कहानी के भाव को।
Content Writing कहाँ करें? Where to do Content Writing?
अगर आप यूनिक कंटेंट लिखना सिख गए या आपके अंदर यूनिक कंटेंट लिखने की छमता हो तभी आप कंटेंट लिख कर के पैसे कमा सकते है। कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाने का कुछ तरीका है। कुछ वेबसाइट है जो कि मैं नीचे बता रहा हूं।
कंटेंट राइटिंग करके कैसे पैसे कमा सकते है? How to earn money by content writing?
1.Blogging :-
2.Guest Post :-
3.NewsDog :-
4.Fiverr:-
5.UCNews :-
कंटेंट राइटिंग कर के और भी तरीके हैं ऑनलाइन पैसे कमाने का, लेकिन सभी तरीकों के बारे में बताना संभव नहीं है इस छोटे से आर्टिकल में। फिर भी कुछ तरीके को पिकअप किया हूं और इसको विस्तार से बताने का प्रयास किया हूं।
1.Blogging :-
अगर आप किसी भी टॉपिक पे लेख लिखने के शौकीन है, या आप लेख लिख कर Oneline पैसा कमाना चाहते है तो आप Blogger पे या WordPress पे आर्टिकल लिख कर Oneline अच्छे-खासे पैसे कमा सकते है। तो Blogger से पैसा कैसे कमाते है इस पे विस्तार मे एक आर्टिकल लिखा हूँ , उसको आप पड़ सकते है। Blogger से पैसा कैसे कमाते है?
फिर भी संछेप मे Blogger के बारे मे बता देता हूँ।
दोस्तों ब्लॉगर का नाम आप शायद नहीं सुने होंगे तो मैं आपको बता दूं कि यह जो पोस्ट आप पढ़ रहे हैं, यह ब्लॉगर पर लिखा गया है तो ब्लॉगर पर आप कुछ भी यूनिक पोस्ट लिख करके आप पैसे कमा सकते हैं। जैसा कि आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई लिंक देखते हैं न्यूज़ का और उस किसी चीज का उस पर पर क्लिक करते हैं तो वह लिंक जो है रीडायरेक्ट कर देता है एक पेज पर और हमें वहां पूरा आर्टिकल पढ़ने को मिलता है तो वह वर्डप्रेस या ब्लॉग पर लिखा गया आर्टिकल होता है, जिससे आप पढ़ते हैं और उस पेज पर जो ऐड लगा होता है यानी कि विज्ञापन लगा होता है। उस विज्ञापन का पैसा जो है राइटर को दिया जाता है गूगल ऐडसेंस के द्वारा। जैसा कि अभी मेरा पोस्ट आप ब्लॉगर पर पड़ रहे हैं तो मेरे पेज पर आपको कोई भी विज्ञापन नहीं देखने को मिलेगा क्योंकि अभी जो है मेरा वेबसाइट गूगल एडसेंस से अप्रूवल नहीं हुआ है। ब्लॉगर का कुछ क्राइटेरिया है। जो पूरा हो जाएगा तो मेरे पेज पर आपको विज्ञापन देखने को मिलेगा और जब विज्ञापन आएगा तो गूगल ऐडसेंस के द्वारा मुझे उस विज्ञापन का पैसा मिलेगा।
2.Guest Post :-
अगर किसी भी तरह का लेख लिखने मे एक्सपर्ट है। आप के मन मे, आपके दिमाग मे, अगर तरह तरह का लेख लिखने का आईडिया आता है तो आप Guest Post करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है।
Guest Post क्या होता है?
साथियों आज के दौर मे बहुत सारे वेबसाइट Content Writer से पैसे देकर वो अपने वेबसाइट पे Content लिखवाते है जैसे कोई न्यूज़ वेबसाइट है तो, उसपे तो कोई एक आदमी उस वेबसाइट को नही सम्हाल सकता। उसके लिए बहुत सारे writer की जरूरत होती है। तो आप इससे भी अच्छी कमाई कर सकते है या बहुत सारे Blogger पे बहुत सारे लोग Guest Post का काम करते है। मतलब की Blogger पे उसे पोस्ट लिखने का अधिकार दिया जाता है। और उसके बदले Blog वेबसाइट का मालिक उस राइटर को उसके बदले पैसा देता है। कुल मिलाके सीधे शब्दो मे समझे तो Guest Post का मतलब पोस्ट लिखने वाला स्ताफ या मेहमान होता है।
3.NewsDog :-
यह एक न्यूज़ Aplication है आप इसपे भी न्यूज़ लिख कर पैसे कमा सकते है। इस Aplication को लाखो लोगों द्वारा यूज किया जा रहा है। और इसपे लोग News लिख के अच्छी कमाई कर रहे है।
4.Fiverr
इस वेबसाइट पे भी आप आर्टिकल लिख के अच्छे पैसे कमा सकते है। अगर आपको लगता हो कि मैं कंटेंट राइटिंग का काम बेहतर ढंग से कर सकता हूं। अगर आपके मन में कंटेंट राइटिंग का विचार आता है। आप कंटेट राइटिंग करने में सक्षम है तो आप भी घर बैठे ऑनलाइन अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
अगर आपके अंदर कंटेंट लिखने की क्षमता है तो आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात यह है कि आपके अंदर कंटेंट लिखने की कला होनी चाहिए
आपको Fiverr पे बहुत सारे आर्टिकल लिखने वाले लोग भी मिल जाएंगे और आर्टिकल लिखवाने वाले भी
Fiverr से पैसा कैसे कमाते है इसको विस्तार से जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पड़े.......Click here
5.UCNews :-
यह एक ब्राउज़र Aplication का अंग है। नही समझे? चलिए विस्तार से बताता हूँ। UC Browser को तो आप जानते ही होंगे। Alibaba.com को तो आप जानते ही होंगे। यह बहुत बड़ी कंपनी है तो इसी का एक प्रोग्राम है यूसी न्यूज़ !
तो दोस्तों अगर आपको भी लिखना पसंद है। आप भी लिखने का शौकीन है तो यूसी न्यूज़ से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। तो यूसी न्यूज़ से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपको इस वेबसाइट पर अपनी अकाउंट क्रिएट करनी होगी।
यूसी न्यूज़ पर अकाउंट कैसे बनाते? How to create account on UC News?
तो यूसी न्यूज़ का अकाउंट क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपको यूसी न्यूज़ के वेबसाइट पर जाना है। यह काम आप कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल से भी कर सकते हैं। अगर आप मोबाइल का उपभोक्ता है। आप मोबाइल यूज कर रहे हैं तो आपको इस वेबसाइट को क्रोम ब्राउजर मे ओपन करना है और उसको डेक्सटॉप मोड में ओपन कर लेना है।
Page ओपन होने मे कुछ सेकंड लगेंगे, इसके बाद आपके सामने जॉइन का एक Option दिखेगा। आपको जॉइन कर लेना है, जॉइन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसे आपको भरना होता है। फॉर्म को अच्छे तरह से भरने के बाद आपको Submit पे क्लिक करना है। (फॉर्म भरते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है की आप फॉर्म मे जो भी भरेंगे सब सही सही भरेंगे जैसे पेन डिटेल्स , अपना नाम, अपना एड्रेस। अगर यहां आप कुछ गलती भरते हैं तो पेमेंट रिसीव करने में आपको दिक्कत होगी।)
फॉर्म Submit करने के बाद आपको 24 घंटे का इंतेजार करना होगा। 24 घंटे के बाद आपका Acount UC News पे Verify होगा। मतलब आप UC News पे 24 घंटे बाद अपने अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे।
यूसी न्यूज़ पर अपना अकाउंट बनाने के बाद 7 दिनों के अंदर ही आपको एक पोस्ट लिखना होता है। एक पोस्ट लिखने के बाद में आपको $5 का वेलकम बोनस दिया जाता है यूसी न्यूज़ की तरफ से।
यह भी पड़े.... अगर आप 2023 मे बिना इंवेस्मेंट् के onelien पैसा कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पड़े.....Click here
YouTube Shorts Video से 2023 में पैसा कैसे कमाएं? यह जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें....... Click here
फ्री में प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाएं ? यह जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें..... Click here
अगर आप अपना फोन गैलरी का फोटो बेच के Online पैसा कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पड़े.... Click here
निष्कर्ष:-
तो साथियों आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताने का प्रयास किया हूं कि कंटेंट राइटिंग करके पैसे कैसे कमा सकते हैं ऑनलाइन, अगर आपके अंदर कंटेंट राइटिंग करने की कला हो तो। कंटेंट राइटिंग करके पैसा कैसे कमाते हैं, इसके लिए कुछ तरीका बताया हूं, ना कि कंटेंट राइटिंग करने के लिए बताया हूं।
उम्मीद करता हूं कि कंटेंट राइटिंग करके पैसा कैसे कमाते इसके बारे में आप समझ गए होंगे। फिर भी यदि किसी तरह का कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं पूरी प्रयास करूंगा आपके क्वेश्चन का जवाब देने के लिए।



0 Comments