हर-हर शम्भू से फेमस हुई फरमानी नाज़ का परिवार निकला डकैत।
कोतवाली पुलिस ने फरमानी नाज के भाई अरमान सहित 8 आरोपी को डकैती के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया है।
और फरमानी नाज के पिता और जीजा समेत 7 आरोपी फरार है। सभी आरोपी की तलाश मे पुलिस जुटि है।
इंडियन आइडल और हर-हर शंभू भजन गाने से सुर्खियों में आई गायिका फरमानी नाज
एक बेटी होते हुए अपने परिवार का मान सम्मान को ऊँचा रखने के लिए बहुत संघर्ष की है।
वहीं उनके पिता, जीजा, और भाई के कारनामो से फरमानी का सोशल मीडिया पे नाम खराब हो रहा है। फरमानी के पिता गैंग बनाकर लूटपाट कार्यो को अंजाम देता था। इसका पर्दफ़ास पुलिस ने सोमवार को किया।
टेहरकी गांव में पानी टंकी का निर्माण कार्य चल रहा था। वहां से आरोपियों ने 25 कुंटल छड़ लूट लिया
फ़रमानी के पिता एवम् अन्य आरोपी टेहरकी के जंगल से गार्डों को बंधक बनाकर 25 कुंटल सरिया लूटा लिया था।आरोपियों के कब्जे से दो सौ कुंटल सरिया और पिकअप बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि टेहरकी गांव में पानी टंकी का निर्माण कार्य चल रहा था। इसके लिए गांव के बाहरी छोर पर 25 कुंटल सरिया डाला गया था। 10 अक्टूबर की रात आरोपियों ने दो गार्डों को बंधक बनाकर सरिया लूट लिया और पिकअप में भरकर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। मोबाइल टावर के बीटीएस से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई।
इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को खिर्वा चौराहे से कंकरखेड़ा के पावली खास निवासी अनुज पुत्र बालेश्वर, इरशाद, मोनू पुत्र किशनपाल एवं द्वारिकापुरी निवासी मोनू पुत्र रहीश, इरशाद पुत्र महबूब , जटौली निवासी शाहरूख पुत्र लियाकत, मुजफ्फरनगर के रतनपुरी स्थित मोहम्मदपुर लोढ्ढा निवासी अरमान पुत्र आरिफ,शाकिब पुत्र टेहरकी निवासी फिरोज पुत्र सादिक खान को पकड़ लिया है। सभी बदमाश पिकअप में सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे


0 Comments