केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली सहित कई राज्यों मे एक्यूआई (Air Quality Index) 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है।
वर्तमान समय में दिल्ली की हवा बहुत ही जहरीली हो गई है। ऐसे मे जिनको सांस संबंधी बिमारियाँ है उनके लिए और भी मुश्किलें बड़ गई है।
खराब श्रेणी मे रिकॉड हुआ इन दिल्ली के इन इलाको का एक्यूआई
नरेला- 291
मंदिर मार्ग- 238
नजफगढ़- 263
दिलशाद गार्डन- 297
'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज हुआ AQI (Air Quality Index) दिल्ली के इन इलाकों में
आनंद विहार- 363
द्वारका- 318
सीरी फोर्ट- 335
आर के पुरम- 360
लोधी रोड- 317
अशोक विहार- 330
आया नगर- 321
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम- 347
पटपड़गंज- 316
वजीरपुर- 312
श्री अरबिंदो मार्ग- 347
सोनिया विहार- 304
रोहिणी- 317
आईटीओ- 332
पंजाबी बाग- 337
नॉर्थ कैंपस- 386
नेहरू नगर- 371
पूसा- 349
मुंडका- 303
मेजर ध्यान चऺद नेशनल स्टेडियम- 324
बवाना- 311
अलीपुर- 308
डीटीयू- 309
जहांगीरपुरी- 348
विवेक विहार- 328
ओखला फेज 2- 345
एक्यूआई 0-50 के बीच को अच्छा माना जाता है।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार दिल्ली में ओवरऑल वायु गुणवत्ता सूचकांक 323 है जो 'बहुत खराब' श्रेणी में . आपको बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 200 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर माना जाता है. जब किसी इलाके का aqi 401 से 500 हो जाता है तो ऐसी स्तिथी मे लोगो को सांस संबधी बिमारियाँ होने का बहुत बड़ा खतरा बड़ जाता है।


0 Comments