बाप को जिंदा करने के लिए 2 माह के बच्चे का बलि दे रही थी महिला।
अमर थाना क्लोनी की पुलिस ने एक ऐसे मामला का उद्भेदन किया है। जहाँ एक श्वेता नाम की महिला ने अपने मरे हुए बाप को जिंदा करने के लिए मात्र 2 महीने के बच्चे का बलि देना चाह रही थी।
अपने बाप को पुनर्जीवित करने के लिए बच्चे की बलि देना चाह रही थी श्वेता
ऐसा बताया जा रहा है की कुछ महीने पहले श्वेता नाम की महिला के पिता की मृत्यु हो गई थी। तो किसी ने उसको ऐसा सलाह दे दिया की अगर पूजा पाठ करके किसी मासूम बच्चे की बलि वो देती है तो उसका बाप फिर से जिंदा हो सकता है। पुलिस मामला मे जरा भी देर करती तो अंध विश्वास मे एक मासूम की बलि चढ़ जाती।
श्वेता अपने को NGO का कर्मचारी बता कर बच्चे के घरवालो से दोस्ती करती है।
श्वेता ने सबसे पहले बच्चे के घर वाले से दोस्ती करती है, फिर मौका मिलते ही 10 नवम्बर को बच्चे का अपहरण करके गाजियाबाद पहुँच जाती है। गाजियाबाद पहुँचने के बाद उसी इलाके मे वो पूजा पाठ करने वाली थी, और पूजा के बाद खौफनाक अंजाम देने वाली थी। लेकिन इससे पहले अमर क्लोनी पुलिस को इसकी सूचना मिल गयी, पुलिस ने cctv कैमरे की मदद से मौके पे पहुँच के पुलिस ने उस श्वेता नाम की महिला को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अभी महिला से पूछ ताछ कर रही है, और मामला को विस्तार से जानने का प्रयास कर रही है, कि किसके इशारे पे महिला इस खौपनाक् कार्य को अंजाम देने जा रही थी। इस मामले मे और कौन कौन संलिप्त है, मामला अंध विश्वास से जुड़ा हुआ लग रहा है।


0 Comments