आज उगते सूर्य को अर्घ देकर खष्टि छठ का समापन हुआ।
गुमो मे छठ घाट पे प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ वर्तियो को भीड़ देखने को मिला। गुमो पांडेय मुहल्ला के छठ घाट और खैरा दहा छठ घाट को छठ पूजा से दो दिन पूर्व ही साफ सफाई किया गया, तथा घाट को सजाया गया। आपको बता दे की दोनो घाट पे बहुत सालो से छठ पूजा होते आया है।
गुमो पांडेय मुहल्ला का छठ घाट
गुमो खैरा दहा का छठ घाट
बड़े बुजुर्गो के अनुसार इस घाट पे कई पीढ़ियों द्वारा पूजा होते आया है। ये दोनो घाट झुमरी तिलैया मे से सबसे पुराना छठ घाट है। और दोनो घाट एक दूसरे के काफी नजदीक होने के बावजूद भी दोनो घाट श्र्धालुओं से हर साल भरा होता है।
दोनो छठ घाट पे गुमो के छठ वर्तियों के अलावा इस घाट पे
झुमरी तिलैया स्थित कलालि रोड, गाँधी स्कूल रोड, चित्रगुप्त नगर तथा बाईपास से भी छठ वर्तियों तथा श्र्धालुओं का आवागमन होते रहता है।
खैरा दहा छठ घाट पे जब से छठ पूजा प्रारम्भ हुआ तब से आज तक स्व. अनूप देव पांडेय के वंसज द्वारा पंडिताई होते आया है जनकारी के अनुसार स्व. अनूप देव पांडेय के बाद स्व.द्वारिकानाथ पांडेय इनके बाद इनके पुत्र- पौत्र श्री रामनाथ पांडेय, श्री रघुनाथ पांडेय, श्री जयनाथ पांडेय, श्री भृगुनाथ पांडेय, श्री त्रिलोकी नाथ पांडेय, श्री विश्व नाथ पांडेय श्री रितेश पांडेय, एवम श्री सोनू पांडेय के द्वारा आज भी छठ पूजा करवाया गया।




0 Comments