Vande Bharat Train की चपेट मे आने से 54 वर्षीय महिला की हुई मौत।
Gandhinagar से Mumbai के लिए अत्याधुनिक Vande Bharat Train को 30 सितंबर को Narendra Modi ने रवाना किया था.
पिछले एक डेढ़ महीने मे ये चौथी घटना है। जो Vande Bharat Express Train से हुई है. पहले Ahmedabad फिर Anand और बाद में Valsad में मवेशियों से टकराई थी. इसके बाद Vande Bharat Train का आगे का हिस्सा
रेलवे पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है। रेलवे पुलिस के मुताबिक 8 अक्टूबर को Bharat Train गांधी नगर से मुंबई जा रही थी। तभी 4 बजे एक महिला रेलवे ट्रैक को पास कर रही थी। और महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। बताया जाता है कि महिला अहमदाबाद की रहने वाली थी । महिला अपने रिश्तेदारों के पास जा रही थी। पुलिस ने कहा ट्रेन आनंद स्टेशन पे नही रुकती है और ट्रेन के आने से पहले महिला ट्रैक पास कर रही थी और ट्रेन के चपेट मे आ गयी।


0 Comments